दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के एक मॉल में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई - गाजियाबाद इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल

Four held for serving liquor illegally in Ghaziabad: गाजियाबाद की आबकारी टीम ने सोमवार को थाना-इन्दिरापुरम अन्तर्गत आदित्य मॉल के द रॉक क्लब रेस्टोरेंट पर दबिश दी. इस रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी. आबकारी टीम ने शराब की बोतलों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 9:02 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल के द रॉक क्लब रेस्टोरेंट में शराब परोसे जाने का भंडाफोड़ हुआ है. आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट संचालक को तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है. मौके से 28 भरी और 17 खाली बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं.

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे आबकारी विभाग की टीम ने द राक क्लब रेस्टोरेंट में छापा मारने पहुंची. यहां बीयर की 28 भरी व 17 खाली बोतलें और ब्रीजर केनबरी की 6 भरी और एक खाली बोतल बरामद हुई है. जांच करने पर पता चला की रेस्टोरेंट में बीयर बेचने का लाइसेंस नहीं था. बिना लाइसेंस के ही शराब परोसी जा रही थी.

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज:गिरफ्तार संचालक का नाम संतोष कुमार शर्मा है. उसके तीन साथियों मध्य प्रदेश के कैलाश कुशवाहा, मालदा पश्चिम बंगाल के रहने वाले राजा कुंडू और नैनीताल उत्तराखंड के गुंजन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपितों के खिलाफ इंदिरापुरम कोतवाली में FIR दर्ज करा पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया.

दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी को रोकने को लेकर नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम एक्टिव है. पिछले महीने 5 नवंबर को नारकोटिक्स स्क्वाड ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महरौली निवासी राजेश उर्फ हब्सी (पुत्र जगदीश) के रूप में की गई. आरोपी के ऊपर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं. उसके कब्जे से 46 कार्टन में 2300 क्वार्टर शराब और शराब सप्लाई में इस्तेमाल की जाने वाली कार बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details