नई दिल्ली/ नोएडा:गौतमबुद्धनगर जनपद में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य का फ्लैट शुक्रवार को कुर्क किया गया. पुलिस ने बताया कि इसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. गौतमबुद्धनगर जनपद में सक्रिय रहकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने वाले बदमाशों पर कमिश्नरेट पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है.
दाखिले के नाम पर ठगी: पुलिस ने आरोपी दीपक के सेक्टर म्यू टू स्थित मकान को कुर्क किया है. आरोपी दीपक बिहार के मुझफ्फरपुर के भगवानपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि दीपक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ केस सेक्टर-126 के थाने में दर्ज है. मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी का म्यू दो में एक फ्लैट है, जिसे कुर्क किया गया है. कुर्क की कार्रवाई सेक्टर-20 थाना की पुलिस द्वारा की गई है.
दीपक देश के अलग-अलग निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये की रकम वसूलता था. सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह ऐसे छात्रों से संपर्क करता था, जिन्होंने नीट की परीक्षा दी हो पर किसी कारण से उन्हें एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिल सका है. गिरोह के कई अन्य सदस्यों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है.