दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़कड़डूमा कोर्ट में लगी आग पर पाया गया काबू

पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में देर रात आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

fire
fire

By

Published : Feb 6, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में देर रात आग लग गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एक दर्जन फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कड़कड़डूमा कोर्ट में आग लगने की सूचना देर रात तकरीबन 3 बज कर 23 मिनट पर मिली. सूचना मिलते ही 12 टेंडर को मौके पर रवाना किया गया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद 5:20 पर आग पर काबू पाया गया.

कड़कड़डूमा कोर्ट में आग से जला सामान.

कोर्ट के दूसरे फ्लोर पर स्थित कोर्ट रुम नंबर 51, 52 और 53 में आग लगी थी, कोर्ट नंबर 51 एडिशनल सेशंस जज संजीव कुमार मल्होत्रा का है. कोर्ट नंबर 52 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज मंजूषा वाधवा का है, जबकि कोर्ट नंबर 53 एडिशनल सेशंस जज भवानी शर्मा की कोर्ट है.

कड़कड़डूमा कोर्ट में लगी का वीडिय़ो.

फिलहाल इस आग में किसी के हताहत हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Feb 6, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details