नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के चंदन विहार में कबाड़ गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है. जहां दमकलकर्मियों ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से 40 लोगों को बचाया है.
कृष्णा नगर: कबाड़ गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, कूदकर महिला ने बचाई जान - पूर्वी दिल्ली खबर
दिल्ली के कृष्णा नगर में एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई. जहां फायर की 5 गाड़ियों की मदद से 40 लोगों को बचाया गया और आग पर काबू पाया गया.
कबाड़ गोदाम में लगी आग
दरअसल बीती रात दिल्ली के कृष्णा नगर के चंदर नगर में कबाड़ के गोदाम में 2:10 मिनट पर आग लग गई. जहां फायर की 5 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
साथ वाले मकान में कूदकर बचाई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान में रह रही एक महिला ने जब धुआं निकलते देखा तो उसने तुरंत ऊपर वाले मंजिलों पर जाकर सब लोगों को जगाया और छत पर जाकर साथ वाले मकान में कूदकर अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई. इस बिल्डिंग में तकरीबन 100-150 लोग रहते है.