नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में दो पक्ष पटाखा छोड़ने को लेकर आपस में भिड़ गए. मामले को लेकर अफरातफरी तब मच गई जब दोनोंं पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. झगड़े के दौरान बीच-बचाव कर रही एक महिला के सिर पर डंडे से मारपीट करने वालों ने वार कर दिया. मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
नोएडा के छिजारसी कॉलोनी में दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में रविवार देर रात विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक 45 वर्षीय महिला बीच-बचाव करने आई और मारपीट के दौरान महिला के सिर पर डंडा लग गया. सिर पर डंडा लगने से महिला को गंभीर चोट आई है. महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के सिर पर वार करने वाले युवक सचिन को हिरासत में ले लिया है. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 15 से 20 लोग मौके पर दिखाई दे रहे हैं. दो पक्षों में जमकर लड़ाई हो रही है. मारपीट के दौरान एक महिला के सिर पर चोट लग जाती है. एक व्यक्ति मामले को आपस में सुलझाता दिख रहा है. वीडियो में एक यूजर ने सेंट्रल नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.