दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः जीबीयू के हॉस्टल में सिगरेट पीने को लेकर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट, 33 लोग हिरासत में - Gautam Buddha University

ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में रविवार रात छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प हो गई. मामला सिगरेट पीने से मना करने का था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 8:30 AM IST

वायरल वीडियो

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में रविवार देर रात एमबीबीएस के छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र और सुरक्षाकर्मी मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

ईकोटेक थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) कॉलेज के छात्र गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहते हैं. वहां पर छात्र सिगरेट पी रहे थे, जिसको लेकर सुरक्षाकर्मी ने मना किया. इसी बात पर सुरक्षाकर्मी और छात्रों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद वहां कई और छात्र आ गए और उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के बाद गार्ड ने अपने अन्य साथियों को बाहर से बुला लिया जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी और कुछ बाहरी लोग शामिल थे. सभी ने वहां पर जाकर के छात्रों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ली

जानकारी के अनुसार हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस के छात्र सिगरेट पी रहे थे. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी बसंत ने हॉस्टल में सिगरेट पीने से मना किया. इसी बात को लेकर छात्रों और सुरक्षाकर्मी के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई. बसंत ने बाहर से कुछ लोगों को बुला लिया. जिन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर अंदर हॉस्टल में एमबीबीएस के छात्रों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए.

ये भी पढे़ंः Horoscope 5 June 2023 : नौकरी, व्यवसाय और पारिवारिक जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए आज के अपने राशिफल में

ABOUT THE AUTHOR

...view details