दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Farmers Protest: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन - किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा के लगभग 50 गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर पिछले 43 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को किसानों के प्राधिकरण के गेट नंबर 1 और गेट 2 पर घंटों तक चले प्रदर्शन के बाद किसानों ने शाम को गेट नंबर 1 को स्वयं खोल दिया. ताकि अंदर फंसे हुए लोग बाहर निकल सके. किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है.

ncr news
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 6, 2023, 11:01 PM IST

किसानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा:किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार कोग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस पर प्रदर्शन किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में किसान प्राधिकरण के गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए और जुलूस के रूप में आगे बढ़े. प्राधिकरण की तरफ बढ़ रहे किसानों व पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने किसानों को प्राधिकरण के गेट पर कब्जा करने से रोक लिया, लेकिन किसानों ने गेट नंबर एक और गेट 2 पर कब्जा करते बंद कर दिया. किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 43 दिनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के हल्ला बोल प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी.

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण की सीईओ बेहद कमजोर अधिकारी हैं और वह किसान विरोधी है. वह किसानों की समस्याओं का हल करना नहीं चाहती है, जबकि 50 गांव के हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. लोकतंत्र में इस तरह की संवेदनहीनता काबिले बर्दाश्त नहीं है. अधिकारियों को सेवक की तरह व्यवहार करना चाहिए और किसानों की वाजिद समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अबकी बार किसान किसी आश्वासन के लिए नहीं आए हैं, बल्कि ठोस नतीजे प्राप्त करने आए हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर एक साल तक धरना प्रदर्शन करने की शुरुआत कर चुके हैं.

जय जवान जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के 50 गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 43 दिनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहण की गई आबादियों की लीज बैंक, अधिग्रहण के बाद मिलने वाले 10 प्रतिशत आवासीय प्लॉट, 40 वर्ग मीटर का प्लॉट भूमिहीनों के लिए, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और 17.5 प्रतिशत का किसान कोटा सहित 120 मीटर न्यूनतम प्लॉट व अन्य मुद्दों को लेकर प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हुए हैं.

इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और किसान शामिल होकर अपनी मांगों के लिए डटे हुए हैं. वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से किसानों की मांगों को लेकर अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया है और न ही किसानों की मांगों को पूरा किया है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: मांगों को लेकर किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ निकाला विरोध जुलूस, महिलाएं हुईं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details