नई दिल्ली :ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर राह चलते लोगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर उनसे रंगदारी वसूल करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार शख्स का एक साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक अवैध तमंचा और 2000 रुपए कैश बरामद किया है.
नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दो लोगों ने बताया कि दोनों जब गोल चक्कर के पास घूम रहे थे तभी एक स्विफ्ट गाड़ी आई और उन दोनों को गाड़ी में बैठा लिया. कहा कि वह एसटीएफ से हैं. फिर कार सवार दोनों को इधर से उधर घुमाते रहे और छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. जिसे दोनों ने दे दिया. 20,000 रुपए लेने के बाद आरोपी दोनों को छोड़कर वहां से चले गए. इसके बाद इन दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.