नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार (delhi government )ने धीरे-धीरे अनलॉक (delhi unlock)करने का ऐलान किया है. इसके तहत 31 मई से कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री चलाने की इजाजत दी गई है, ताकि मजदूरों को रोजी-रोटी मिल सके, लेकिन दिल्ली सरकार के इस फैसले से फैक्ट्री मालिक कुछ खासा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए पहले लॉकडाउन से वह लोग उबरे भी नहीं थे कि दोबारा लगाना पड़ा. लॉकडाउन ने बर्बाद कर दिया है. फैक्ट्री बंद होने के बावजूद वह लोग किराया, बिजली और पानी का बिल चुका रहे हैं. कर्मचारियों को भी वेतन देना पड़ रहा है.