नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ओर से रक्षाबंधन पर यात्रियों को राहत देने के लिए 200 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है. इसके बावजूद भी बसों में महिलाओं को सीट नहीं मिल रही है. यात्रियों को बसों में खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है. दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट और सराय काले खां से यूपीएसआरटीसी की 900 से अधिक बसें चलती हैं. रक्षाबंधन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए यूपीएसआरटीसी की ओर से 200 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है. जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है उस रूट पर इन बसों को चलाया जा रहा है.
बुधवार को रात भर आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से बसों का संचालन किया गया. इस दौरान कम दूरी की बसों में ज्यादा भीड़ दिखी. बसों में यात्री खड़े होकर सफर करते दिखे. बसों में महिलाओं तक को भी सीट नहीं मिली. उन्हें बस में इधर-उधर बिना सीट के बैठकर सफर करना पड़ा.
महिलाओं का सफर है फ्री
उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर बसों में इस बार 2 दिन का सफर महिलाओं के लिए फ्री किया हुआ है. 29 अगस्त रात 12:00 से महिलाओं के लिए सफर फ्री है. यह व्यवस्था 31 अगस्त रात 12:00 तक है.
- आनंद विहार और कौशांबी से रात भर चली बसें
- बसों में महिलाओं तक को नहीं मिली सीट, हुई परेशानी
- पुरुष यात्री बसों में खड़े होकर गंतव्य तक सफर करते दिखे
- यूपीएसआरटीसी ने चलाई हैं 200 अतिरिक्त बसें
कुछ रूट पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई थी, जिसकी वजह से लोगों को सीट मिलने में परेशानी हुई. सूचना मिलते ही अन्य रूट से बसें ज्यादा भीड़ वाले रूट पर लगाई गईं जिससे यात्रियों को राहत मिली.- शिव बालक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआरटीसी
ये भी पढ़ेंः
- रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की बढ़ी भीड़, यात्रियों से फुल होकर निकलीं बसें, लोगों को हो रही परेशानी
- Delhi Pollution: आनंद विहार में खतरनाक श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, सांस लेने में हो सकती है परेशानी