नई दिल्ली:पूर्वीदिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिए हाई कोर्ट द्वारा नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जाने के बाद कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल वापस ले ली है.
कर्मचारी यूनियन ने वापस ली हड़ताल हाई कोर्ट ने नियुक्त किया नोडल ऑफिसर
कर्मचारी यूनियन नेता मुकेश वैद्य ने बताया कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर यूनियन की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. यह नोडल ऑफिसर कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर कोर्ट के समक्ष रखेगा.
कोर्ट के आदेश के बाद हड़ताल वापस
कोर्ट के इस फैसले के बाद यूनियन की तरफ से हड़ताल वापस ले ली गई है. मुकेश वैद्य ने कहा कि कर्मचारी हड़ताल पर जाना नहीं चाहते, वह काम करना चाहते हैं लेकिन वह हड़ताल के लिए मजबूर हैं. वर्षों से उन्हें एरियर नहीं मिला, वक्त पर उन्हें वेतन नहीं मिलता, कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता, करुणामूलक आधार पर भी कर्मचारी पक्के होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-निगम उपचुनाव: सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल भी AAP जीतेगी- विधायक कुलदीप कुमार
वर्दी, कैशलेस कार्ड सहित कई मांगें हैं जिनको लेकर कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं. लेकिन अब कोर्ट के आदेश से उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है. आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 16 जनवरी से हड़ताल पर थे.