नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले बाबरपुर रोड के एमसीडी स्कूल में चुनाव अधिकारी की आरक्षण की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उधम सिंह को सीने में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद यहां मौजूद चुनाव अधिकारी की गाड़ी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बाबरपुर पोलिंग स्टेशन पर चुनाव अधिकारी की हुई मौत - delhi chunav 2020
बाबरपुर विधानसभा के एमसीडी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर आज सुबह एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई है. दरअसल चुनाव अधिकारी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें मतदान केंद्र पर मौजूद गाड़ी से तत्कालीन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बाबरपुर पोलिंग स्टेशन पर चुनाव अधिकारी की हुई मौत
बताया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी अपनी पोलिंग टीम के साथ रात में ही पुलिस स्टेशन पहुंचे हुए थे. सुबह सभी लोग तैयारियां कर रहे थे कि अचानक से उन्होंने छाती में दर्द की शिकायत की और देखते ही देखते हैं उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में मौजूद दूसरे अधिकारियों फौरन उन्हे वहां खड़ी गाड़ी की मदद से अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.