नई दिल्लीः लॉकडाउन 3 में शराब की दुकानें खोले जाने के बाद ठेके पर की भीड़ कम नहीं हो रही है. इन शौकीनों में कई बुजुर्ग भी हैं, जो शराब खरीदने ठेके पर पहुंच रहे हैं, जबकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. प्रीत विहार के ठेके पर पहुंचे 2 बुजुर्गों को पुलिसकर्मी ने घर जाने की सलाह दी, तो बुजुर्गों ने पुलिसकर्मी को ही नसीहत दे डाली.
दरअसल प्रीत विहार इलाके के एक ठेके पर 60 साल की महिला और 72 साल के बुजुर्ग शराब खरीदने के लिए पहुंच गए और सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने में जुटे पुलिसकर्मी को अपनी मजबूरी बता कर बिना लाइन के शराब दिलाने की मांग की. बुजुर्ग ने कहा कि बिना शराब के उन्हें नींद नहीं आ रही है. वह पैसा देकर शराब खरीदना चाहते हैं. बुजुर्ग यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि शराब नहीं पिऊंगा तो सरकार कर्मचारियों को वेतन कहां से देगी.