दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक बुजुर्ग को अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की घटना सामने आई है. आरोपी ने फर्जी एडीजी के नाम से फेक वीडियो बनाकर बुजुर्ग के परिवार को धमकाया कि सेटलमेंट करने के लिए रुपए देने होंगे नहीं तो मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. इसके बाद बुजुर्ग की बेटी ने मामले की जानकारी होते ही फोन पर आरोपियों से बात की और उन्हें सबक सिखाया. घटना मंगलवार की है, जिसमें बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है. यहां बुजुर्ग को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर वीडियो कॉलिंग की गई, जिसमें महिला ने अश्लील हरकत की. इसके बाद वीडियो कॉल कट गया. फिर बुजुर्ग को कॉल आया कि उन्होंने लड़की के साथ अश्लील हरकत की है और आरोपी ने खुद को दिल्ली के द्वारका थाने में तैनात पुलिसकर्मी बताया, जिससे बुजुर्ग डर गए. जब उनके मन में आत्महत्या की बात तक आने लगी, तो उन्होंने सारी बात अपनी बेटी को बताई.