दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वामी दयानंद अस्पताल में 10 आईसीयू बेड की सुविधा शुरू

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में 10 आईसीयू बेड की सुविधा शुरू की है.

स्वामी दयानंद अस्पताल
स्वामी दयानंद अस्पताल

By

Published : Jan 4, 2022, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में 10 आईसीयू बेड की सुविधा शुरू की है. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान स्वामी देना अस्पताल में आईसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इसके चलते बहुत सारे मरीजों को स्वामी दयानंद अस्पताल से अन्य अस्पतालों में रेफर करना पड़ा था. इससे मरीजों को काफी असुविधा हुई थी.

स्वामी दयानंद अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनी खंडेवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी आशंकित लहर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एकमात्र बड़े अस्पतालों को आइसीयू वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की और अस्पताल के वार्ड नंबर-4 को 10 बेड वाले मेडिकल आईसीयू में विकसित किया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के निजी अस्पतालों के 40 फ़ीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे आरक्षित

डॉक्टर खंडेवाल का कहना है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल द्वारा सीमित संसाधनों के माध्यमों से नागरिकों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details