नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के महापौर निर्मल जैन द्वारा गाजीपुर लैंडफिल साइट पर शनिवार को 7 हाइड्रोलिक माउंटेड एक्सकैवेटर मशीन और 4 छोटी एक्सकैवेटर मशीनों का उद्घाटन किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में यह मशीनें भारत सरकार के शहरी विकास कोष से उपलब्ध कराई गई है.
इस मौके पर स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा तथा पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति के उपाध्यक्ष इंदिरा झा, वार्ड समिति शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष भावना मलिक तथा स्थानीय पार्षद राजीव चौधरी सहित प्रमुख अभियंता, विजय प्रकाश और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. माना जा रहा है कि जमा कूड़े के निस्तारण की प्रकिया में तेज़ी लाने के लिए यह मशीनें लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें :special: पार्किंग माफिया व निगम अधिकारियों की मिलीभगत से वजूद खोने की कगार पर डी पार्क
महापौर निर्मल जैन ने इस मौके पर कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संसाधनों को सुदृढ़ करने की दिशा में 7 हाइड्रोलिक माउंटेड एक्सकैवेटर मशीन और 4 छोटी एक्सकैवेटर मशीनों को अपने बेड़े में शामिल किया गया है. हाइड्रोलिक माउंटेड एक्सकैवेटर मशीनों से गाजीपुर लैंडफिल साइट से कूड़े को लेवल करना, ड्रेसिंग करना, स्लोप बनाना, सूखे लिगेसी वेस्ट को ट्रॉमल मशीनों में डालने का काम किया जाएगा.
महापौर ने आगे बताया कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगभग 9 एकड़ में फैला कूड़े का पहाड़ एक गंभीर चुनौती है, जिसे 4 छोटी मशीनों से नालों की डि-सिल्टिंग का काम आसानी से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी निगम द्वारा कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई लगातार कम हो रही है.
ये भी पढ़ें :चार साल में की 400 अवैध पिस्तौलों की सप्लाई, तस्कर गिरफ्तार
वहीं इस दौरान स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि 7 हाइड्रोलिक माउंटेड एक्सकैवेटर मशीन 315 लाख रुपये और 4 छोटी एक्सकैवेटर मशीन 64 लाख रुपये की लागत से भारत सरकार के शहरी विकास कोष की तरफ से उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम गंभीर वित्तीय संकट से गुज़र रहा है और ऐसे में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए पूर्वी निगम बाधा रहित नागरिक सेवाएं देने का काम कर रहा है. इसके अलावा नेता सदन प्रवेश शर्मा ने बताया कि 4 छोटी एक्सकैवेटर मशीनों में से दो मशीनें शाहदरा उत्तरी और दो मशीनें शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में लगाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र की उन गलियों में भी नालों की डि-सिल्टिंग का काम सुचारू रूप से किया जाएगा, जहां बड़ी मशीन या गाड़ियां नहीं जा सकती हैं.