जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के पॉश क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सोसाइटी में मोमिन नाम का युवक मजदूरी करता है. मोमिन और उसकी पत्नी इसी इमारत के पास रहते हैं. मंगलवार की सुबह मोमिन का 7 साल का बच्चा सोसायटी के पास ग्रीन बेल्ट में खेल रहा था, तभी वहां मौजूद पांच से छह आवारा कुत्तों का एक झुंड आ गया. कुत्ते वहां खेल रहे बच्चे को देखकर दौड़ने लगे. कुत्तों को देखकर बच्चा भागने लगा. बच्चा के भागते ही कुत्ते उसके पीछे पड़ गए और बच्चे पर हमला कर दिया.
7 साल के बच्चे पर टूट पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड, आंख, हाथ और प्राइवेट पार्ट पर किया हमला - ghaziabad police
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शहर के पॉश इलाके में आवारा कुत्तों ने 7 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया. घायल बच्चे को परिजनों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की आंख, हाथ और प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्सों पर जख्म है.
7 साल के बच्चे पर टूट पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड
शरीर पर काफी गहरे घाव आए
कुत्ते के काटने पर बच्चे ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग आए और कुत्तों को भगाया. बता दें कि कुत्ते बच्चे को तब तक नोचते रहते, जब तक उसे बचाने कोई ना आया. बुरी तरह से घायल बच्चे को पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां उसको इंजेक्शन लगवाए गए. कुत्ते के दांतो से उसके शरीर पर काफी गहरे घाव आए हैं.