नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों द्वारा धार्मिक स्थलों के आसपास अवैध रूप से चल रहे मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया गया. पार्षदों ने बैठक में अवैध रूप से चल रही मीट दुकानों पर कार्रवाई की मांग की. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने की.
स्वास्थ्य समिति की बैठक में पार्षदों ने नवरात्र के दौरान धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की. साथ ही मांग की कि रेस्टोरेंट्स और होटलों को आदेश दिया जाए कि वह निगम द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए इसे डिस्प्ले करें कि उसके द्वारा बेचा जा रहा मीट झटका है या हलाल.
ये भी पढ़ें:वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए EDMC ने लगाईं स्प्रिंकलर मशीन
बैठक में पार्षद राजीव चौधरी ने कहा कि दो साल पहले सभी दुकानों को ये आदेश दिया गया था कि वो अपने रेस्टोरेंट में लिखें कि वहां बिकने वाला मीट झटके का है या हलाल का. लेकिन इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रूप से मीट बेचा जा रहा है. हालात इतने खराब हैं कि धार्मिक स्थलों के आसपास भी बेखौफ होकर मीट बिक रहा है. नवरात्र का ख्याल रखते हुए धार्मिक स्थलों के आसपास से अवैध रूप से चल रहे मीट दुकानों को बंद किया जाना चाहिए. आप पार्षद रेखा त्यागी ने भी राजीव कुमार की मांग का समर्थन किया.