दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाबाश दिल्ली पुलिस! खुदकुशी कर रहे शख्स को बचाया, भागते चोर को पकड़ा - Delhi Police All Women Pcr Van

दिल्ली पुलिस की पीसीआर ने त्रिलोकपुरी में एक शख्स को खुदकुशी करने से बचाया. वहीं दूसरी ओर पालम इलाके में पीसीआर के जरिए दो लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

pcr van has done great job by saving a life and arresting  crooks
पीसीआर वैन ने बचाई जान

By

Published : Jan 13, 2020, 10:45 AM IST

नई दिल्ली:त्रिलोकपुरी स्थित अपने घर पर एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसकी जानकारी मिलते ही पीसीआर की टीम ने मौके पर जाकर उसकी जान बचाने की कोशिश की. वहीं दूसरी तरफ पालम गांव इलाके में एक शख्स से लूटपाट कर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है.

PCR ने खुदकुशी कर रहे शख्स को बचाया

शख्स को खुदकुशी से बचाया

डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक शाम के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई धर्मवीर सिंह और यश कुमार गश्त कर रहे थे. उन्हें कॉल मिली कि एक शख्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और वो खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा है. कॉल मिलते ही पीसीआर की टीम फौरन त्रिलोकपुरी के इस मकान में पहुंची जहां कॉल करने वाला शख्स उन्हें दूसरी मंजिल के कमरे पर ले गया.

ऐसे बचाई पुलिस ने शख्स की जान

शख्स कमरे का दरवाजा बंद कर खुदकुशी की कोशिश कर रहा था. उन्होंने दरवाजे को तुरंत तोड़ा और एक शख्स को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया. उन्होंने उसे पंखे से नीचे उतारा और उसे सीपीआर दिया. इसके बाद उसे होश आ गया. उसी दौरान मयूर विहार पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने उसे लोकल पुलिस को सौंप दिया.

लूटपाट कर भाग रहे बदमाश पकड़े

दूसरे मामले में पीसीआर वैन में तैनात हवलदार गजे सिंह और एएसआई प्रकाश मंगला पुरी चौक पर मौजूद थे. उन्होंने देखा कि कुछ लोग एकत्रित हो रखे हैं. जब वे पास गए तो देखा कि 2 लोगों को उन्होंने पकड़ रखा है. पुलिस को पता चला कि इन दोनों ने लूट की वारदात को झपटा मार कर अंजाम देने की कोशिश की. उसी समय शिकायतकर्ता राशिद हुसैन आया और बताया कि उन्होंने उसका मोबाइल छीना है. जब वह भाग रहे थे तो उनकी बाइक स्लिप हो गई और लोगों की मदद से उन्होंने दो बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं उनका तीसरा साथी भाग गया.

एक आरोपी निकला नाबालिग

इनमें से एक बदमाश की पहचान रोहित के रूप में की गई जबकि दूसरा नाबालिग है. उनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हो गया है. पीसीआर ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है. इनके खिलाफ पालम गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किया गया रोहित पहले भी चोरी की चार वारदातों में शामिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details