नई दिल्ली: महिला महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अस्थाई जेल बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम से स्कूल की मांग की थी. दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की महिला महापंचायत के मद्देनजर कंझावला में MCD स्कूल को अस्थायी जेल में बदलने की इजाजत मांगी थी, जिसे अनुमति देने से इनकार कर दिया है. शैली ऑबराय ने कहा कि सरकार को बच्चों के भविष्य के लिए संवेदनशील होना चाहिए.
गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन शुरू किया था. रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत का आयोजन होना था. हालांकि दिल्ली पुलिस की सख्ती के कारण यह नहीं हो सका. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों को हिरासत में लेकर जंतर-मंतर पर धारा 144 लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: पहलवानों को हिरासत में लेकर जंतर-मंतर पर धारा 144 लागू, साक्षी बोलीं- हमने क्या गुनाह किया
एरोबिक कम्पोस्टिंग प्लांट का उद्घाटन: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित कृपाल अपार्टमेंट में दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन के सहायक उपायुक्त रूबल सिंह ने एरोबिक कम्पोस्टिंग प्लांट का उद्घाटन किया.
रूबल सिंह ने बताया कि शाहदरा साउथ जोन क्षेत्र में 125 से भी ज्यादा सोसाइटी को निगम द्वारा जीरो वेस्ट सोसाइटी घोषित किया जा चुका है. इन सोसाइटी से निकलने वाला कूड़ा अब लैंडफिल साइट नहीं जाता है. बल्कि उसका निस्तारण वेस्ट मैनेजमेंट के टेक्निक से सोसाइटी में ही किया जाता है. सूखे कूड़े को रीसाइकिल के लिए भेजा जाता है. जबकि गीले कूड़े से कंपोस्टिंग टेक्निक के माध्यम से खाद बनाया जाता है. इसी क्रम में आईपी एक्सटेंशन के कृपाल अपार्टमेंट में एरोबिक कम्पोस्टिंग प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट से कृपाल अपार्टमेंट के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: महिला पंचायत से पहले पहलवान हिरासत में, फोटो में देखें दिनभर की हलचल