दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित 2 को किया गिरफ्तार

Delhi Police arrested two robbers: मंगलवार को शाहदरा जिले की पुलिस ने लूट मामले का खुलासा करते हुए दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने 25 नवंबर को दिलशाद गार्डन पंजाब नेशनल बैंक के पास एक मकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 2:39 PM IST

नई दिल्ली:शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने दिलशाद गार्डन इलाके के एक घर में हुइ लूट मामले का खुलासा करते हुए दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड, वारदात में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुभाष मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय जुबेर और न्यू सीमापुरी निवासी 25 वर्षीय समीर के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 25 नवंबर को दिलशाद गार्डन पंजाब नेशनल बैंक के पास एक मकान में लूटपाट हुई थी, बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में रखे कैश को लूट लिया था. इस मामले की जांच शुरू की गई सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन इस लूटपाट का मास्टरमाइंड समीर और जुबेर फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर समीर को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसके साथी जुबेर को भी गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी गिरफ्तारी से सीमापुरी और नंद नगरी थाने में दर्ज तीन मामले का खुलासा हुआ है.

वहीं सोमवार की रात नोएडा में पुलिस और एक लूटेरे के बीच सेक्टर-62 के डी पार्क के पास मुठभेड हो गई. गोली लगने से लूटेरा घायल हो गया है. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 3 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस समेत एक केटीएम बाइक बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने डार्क वेब पर निजी डेटा बेचने के आरोप में 4 लोगों को किया गिरफ्ता

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details