नई दिल्ली:शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने दिलशाद गार्डन इलाके के एक घर में हुइ लूट मामले का खुलासा करते हुए दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड, वारदात में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुभाष मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय जुबेर और न्यू सीमापुरी निवासी 25 वर्षीय समीर के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 25 नवंबर को दिलशाद गार्डन पंजाब नेशनल बैंक के पास एक मकान में लूटपाट हुई थी, बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में रखे कैश को लूट लिया था. इस मामले की जांच शुरू की गई सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन इस लूटपाट का मास्टरमाइंड समीर और जुबेर फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर समीर को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसके साथी जुबेर को भी गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी गिरफ्तारी से सीमापुरी और नंद नगरी थाने में दर्ज तीन मामले का खुलासा हुआ है.