दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में दिन में छाया अंधेरा, आंधी के बाद हुई बारिश - दिल्ली मौसम न्यूज

दिल्ली में रविवार की सुबह लोगों के लिए राहत लेकर आई है. दरअसल, आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. और देखते ही देखते दिल्ली के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई.

rains starts with heavy dust storm
दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश

By

Published : May 10, 2020, 12:54 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना और लॉकडाउन के बीच ही मई महीने में ही लोगों को मॉनसून जैसा महसूस होने लग गया है. रविवार को धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली और नोएडा से एक समान तस्वीरे सामने आई हैं. पूरी दिल्ली के ज्यादातर इलाके में तेज तूफान आया. तेज तूफान की वजह से पूर्वी दिल्ली में आंधी भी हुई. दिन में ही अंधेरा छा गया है. कई इलाके में हल्की बारिश भी शुरू हो गई हैं.

दिन में दिल्ली-एनसीआर में छाया अंधेरा



पहले चली आंधी


राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए थे. फिर सुबह लगभग 11 के बाद अचानक अंधेरा छा गया और देखते ही देखते धूल भरी आंधी चलने लगी. इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में पहले ही बारिश की संभावनाएं बताई थी. इस अंधी से टेंपरेचर में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details