Delhi NCR Pollution: दिल्ली की हवा की हालत ख़राब, गाजियाबाद और नोएडा में प्रदूषण हुआ कम - air quality index
मंगलवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, वहीं नोएडा और गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है.
Delhi NCR Pollution Update
By
Published : Feb 28, 2023, 10:41 AM IST
नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: दिल्लीवासियों को अभी प्रदूषण से राहत नहीं है. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जबकि गाजियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली के शादीपुर इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 336 है जो कि अत्यंत खराब श्रेणी माना जाता है.
दिल्ली प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-
दिल्ली के प्रमुख इलाके
प्रदूषण स्तर
अलीपुर
242
शादीपुर
336
डीटीयू दिल्ली
208
आईटीओ दिल्ली
223
सिरिफ्फोर्ट
219
मंदिर मार्ग
188
आरके पुरम
241
पंजाबी बाग
234
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
190
नेहरू नगर
239
द्वारका सेक्टर 8
255
पटपड़गंज
225
अशोक विहार
213
सोनिया विहार
252
जहांगीरपुरी
273
रोहिणी
218
विवेक विहार
249
नजफगढ़
181
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम
210
नरेला
247
ओखला फेस 2
229
मुंडका
287
बवाना
243
श्री औरबिंदो मार्ग
168
आनंद विहार
262
IHBAS दिलशाद गार्डन
228
ग़ाज़ियाबाद प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-
ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके
प्रदूषण स्तर
वसुंधरा
226
इंदिरापुरम
163
संजय नगर
166
लोनी
206
नोएडा प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-
नोएडा प्रमुख इलाके
प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62
169
सेक्टर 125
259
सेक्टर 1
162
सेक्टर 116
180
Air quality Index: एयर क्वालिटी इंडेक्स को स्तर और रीडिंग के अनुसार 6 कैटेगरी में बांटा गया है. कैटेगरी वन 0-50 AQI को 'अच्छी' श्रेणी में रखा गया है. कैटेगरी टू 51-100 AQI को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा गया है. कैटेगरी थ्री 101-200 AQI को 'मध्यम' श्रेणी में रखा गया है. कैटेगरी 4 201-300 AQI को 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. कैटेगरी 5 301-400 AQI को 'अत्यंत खराब' श्रेणी में रखा गया है, जबकि कैटेगरी 6 401-500 AQI को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा 500 के ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
ऐसे मापते हैं वायु की गुणवत्ता:हवा की शुद्धता को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का प्रयोग करते हैं. ये एक इकाई है, जिससे पता चलता है कि उस स्थान की हवा कितनी शुद्ध है. एक्यूआई में आठ प्रदूषण तत्वों का परीक्षण किया जाता है, अगर इनकी मात्रा सीमा से ज्यादा है तो वायु का स्तर खराब है. जिन 8 तत्वों का परीक्षण किया जाता है वो तत्व हैं- PM10, PM2.5, NO2 (नाइट्रोजन ऑक्साइड), SO2 (सल्फर ऑक्साइड), CO2 (कार्बन ऑक्साइड), O3 (ओजोन का उत्सर्जन), NH3 (अमोनिया) और PB (सीसा). ये सभी ये बताते हैं कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है. यह सभी गैस एक तरह की जहरीली गैस या अशुद्ध कल हैं.