Delhi NCR POLLUTION: दिल्ली एनसीआर में आनंद विहार सबसे प्रदूषित, Red Zone में AQI - दिल्ली एनसीआर का औसत प्रदूषण स्तर
दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है. बुधवार को प्रदूषण स्तर में बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को एक बार फिर से प्रदूषण स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर का औसत प्रदूषण स्तर 206 AQI दर्ज किया गया है.
Etv Bharat
By
Published : Feb 9, 2023, 11:34 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में गुरुवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. AQI 200 के नीचे पहुंच गया था लेकिन गुरुवार को फिर दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली का औसत प्रदूषण स्तर 206 AQI दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद का 152, नोएडा का 140 AQI दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित क्षेत्र आनंद विहार है. आनंद विहार का AQI 372 दर्ज किया गया है जो कि रेड जोन में है.
दिल्ली के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर
126
शादीपुर
218
डीटीयू दिल्ली
143
आईटीओ दिल्ली
223
सिरिफ्फोर्ट
143
मंदिर मार्ग
264
आरके पुरम
138
पंजाबी बाग
139
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
127
नेहरू नगर
154
द्वारका सेक्टर 8
159
पटपड़गंज
152
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज
132
अशोक विहार
154
सोनिया विहार
136
जहांगीरपुरी
196
रोहिणी
172
विवेक विहार
170
नजफगढ़
112
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम
131
नरेला
154
ओखला फेज 2
134
मुंडका
177
श्री औरबिंदो मार्ग
132
बवाना
171
आनंद विहार
317
IHBAS दिलशाद गार्डन
162
गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का स्तर
गाजियाबाद के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा
161
इंदिरापुरम
125
संजय नगर
129
लोनी
123
नोएडा के इलाकों में प्रदूषण का स्तर
नोएडा के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62
139
सेक्टर 125
125
सेक्टर 1
129
सेक्टर 116
126
Air quality Index की श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
(PM) 2.5 और (PM) 10 की बढ़ोतरी: वरिष्ठ सर्जन डॉ. बीपी त्यागी बताते हैं कि हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 समेत कई प्रकार की गैस (सल्फरडाइऑक्साइड, कार्बनडाइऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड) की मात्रा बढ़ने से हवा प्रदूषित हो जाती है. पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 नाक के रास्ते होते हुए साइनस (Sinus) में जाते हैं. साइनस द्वारा बड़े पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर कर लिया जाता है जबकि छोटे कण फेफड़ों के आखिरी हिस्से (Bronchioles) तक पहुंच जाते हैं.
Sinusitis और Bronchitis का खतरा: डॉ. त्यागी के मुताबिक पार्टिकुलेट मैटर साइनस में जब अधिक मात्रा में इकट्ठा होते हैं तब साइनोसाइटिस (Sinusitis) का खतरा बढ़ जाता है. जबकि यह कण फेफड़ों के आखिरी हिस्से तक पहुंचते हैं तो उससे ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) का खतरा बढ़ जाता है. ब्रोंकाइटिस के चलते शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे कि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर कई प्रकार की परेशानी सामने आती है.