नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. एनसीआर (Delhi pollution level rises) के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन (Red Zone 300-400 AQI) में और डार्क रेड जोन (Dark Red Zone 400-500 AQI) में दर्ज किया गया है. सुबह एनसीआर के कई इलाकों धुंध की चादर भी देखने को मिली है. प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों को सांस से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिन इलाक़ों में प्रदूषण का स्तर 400 के पार है, वहां लोगों को आंखों में जलन महसूस करनी पड़ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली आज देश में सबसे प्रदूषित शहर है.
दिल्ली एनसीआर के हालात मौजूदा समय में बेहद खराब नजर आ रहे हैं. दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार, सोनिया विहार, जहांगीरपुरी, विवेक विहार, नरेला, वजीरपुर, बवाना इलाके का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में बना हुआ है. यानी कि यहां का प्रदूषण स्तर 400 के पार है. वहीं एनसीआर के अन्य तमाम इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन यानी कि 300 के पार है जो कि लोगों के लिए बेहद खतरनाक है.
एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-
एनसीआर के इलाके | प्रदूषण स्तर |
लोनी, गाज़ियाबाद | 348 |
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद | 308 |
संजय नगर, गाजियाबाद | 357 |
वसुंधरा, गाजियाबाद | 318 |
सेक्टर 62, नोएडा | 391 |
सेक्टर 116, नोएडा | 370 |
सेक्टर 125, नोएडा | 267 |
सेक्टर 1, नोएडा | 341 |
वहीं दिल्ली में प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय है. दिल्ली की सरकार अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाई है कि स्कूल ऐसे ही चलते रहेंगे या छुट्टी दी जाएगी. क्योंकि प्रदूषण का स्तर 'अत्यंत खराब' से 'गंभीर' की श्रेणी में है. ऐसे में ये बच्चों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती है.