दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट, स्थिति अब भी गंभीर - प्रदूषण में आई गिरावट

दिल्ली के लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 का स्तर 269 और पीएम 10 का स्तर 250 पर पहुंच गया है. लेकिन अब भी यह स्तर खराब की श्रेणी में आता है.

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट

By

Published : Nov 6, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एक राहत भरी खबर है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर कम हो गया है. लेकिन, खतरा अब भी बरकरार है. दिल्ली के लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 का स्तर 269 और पीएम 10 का स्तर 250 पर पहुंच गया है. लेकिन अब भी यह स्तर खराब की श्रेणी में आता है.

आनंद विहार का AQI

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अति गंभीर की श्रेणी में बना हुआ था. लेकिन मंगलवार से इसमें कुछ सुधार देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. आज सुबह 9 बजे आनंद विहार का एयर इंडेक्स जहां 266 दर्ज किया गया. वहीं अशोकनगर का 265. सीपीसीबी के अधिकारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • आनंद विहार 266
  • बुराड़ी क्रॉसिंग 230
  • नजफगढ़ 212
  • सोनिया बिहार 233
  • द्वारका सेक्टर 8 272
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 213
  • नरेला 236
  • पंजाबी बाग 256
  • बवाना 290

ABOUT THE AUTHOR

...view details