दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज आंधी के साथ कई जगह हुई बारिश - ODISHA

पूर्वी दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम में हुए इस बदलाव से दिल्लीवालों को तपिश और चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. अभी भी दिल्ली-NCR के आसमान में बादल छाए हुए हैं.

दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज आंधी के साथ कई जगह हुई बारिश

By

Published : May 3, 2019, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, शाम के वक्त से ही दिल्ली में तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बरसात हुई है. दिल्ली की सड़कों पर अंधेरे जैसे हालात बन गए. तेज हवा की वजह से कई जगह लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है.

पूर्वी दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम में हुए इस बदलाव से दिल्लीवालों को तपिश और चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. अभी भी दिल्ली-NCR के आसमान में बादल छाए हुए हैं.

दिल्ली में मौसम ने ली करवट, खूब चली आंधी

हालांकि तेज हवा और आंधी की वजह से कुछ लोगों को बहुत दिक्कतें भी आई. लोग अपने को बचाने के लिए बस स्टॉप का सहारा लेते दिखे. अंधेरे की वजह से गाड़ियों को हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ा.

दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज आंधी के साथ कई जगह हुई बारिश

मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जता दिया था कि शुक्रवार को दिन में बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मई तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. इसके बाद पारा फिर चढ़ सकता है

दिल्ली में अचानक बदले मौसम को चक्रवाती तूफान फानी का असर भी माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details