दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम ने 760 विशेष शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया - दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग

दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष शिक्षक की नियुक्ति की है. इसकी नियुक्ति विशेष आवश्यकता वाले बालकों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

delhi news
विशेष शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

By

Published : Jan 10, 2023, 10:17 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने विशेष आवश्यकता वाले बालकों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें समेकित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अपने प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष शिक्षक की नियुक्ति कर दी है. दिल्ली नगर निगम को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से 1123 डोसियर प्राप्त हुए थे. इनमें से 1068 उम्मीदवार ही कागजात सत्यापन की प्रक्रिया में सम्मिलित हुए एवं इनमें से 760 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त 363 उम्मीदवारों के कागजातों के सत्यापन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

दिल्ली नगर निगम ने नवनियुक्त विशेष शिक्षकों की तरफ से उनके कार्यभार एवं जिम्मेदारियों के उचित निर्वहन को सुनिश्चित करने हेतु राजकीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर 11 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की तरफ से नवनियुक्त विशेष शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बालकों की अधिगम संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें :श्रद्धा मर्डर केस : कोर्ट ने आफताब की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ाई

दिल्ली नगर निगम का शिक्षा विभाग सभी छात्रों को समेकित शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता से भली भांति परिचित है. निगम का शिक्षा विभाग विशेष आवश्यकता वाले बालकों को उनके बाकी सहपाठियों के अनुरूप ही अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. निगम विद्यालयों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति इस लक्ष्य की प्राप्ति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है. निगम इस कदम से छात्रों के जीवन में पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की अपेक्षा से प्रफुल्लित है.

अधिकारियों ने बताया कि निगम का शिक्षा विभाग आशा करता है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विशेष शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बालकों को समेकित शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सीखने एवं कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें :राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP!, सर्वे बाद बनेगी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details