दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड उपाध्य्क्ष सोमनाथ भारती ने कोंडली वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

दिल्ली जल बोर्ड उपाध्य्क्ष सोमनाथ भारती ने कोंडली वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सोमनाथ भारती ने बताया कि कोंडली WWTP फेज 2 का काम जल्द ही पूरा होने वाला है और 5 मई से इस फेज में सीवेज शोधन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

d
d

By

Published : Apr 28, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने शुक्रवार को यमुना एक्शन प्लान-3 के अंतर्गत विकसित किये जा रहे कोंडली वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया. इस मौके दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद रहें. इस दौरे के दौरान सोमनाथ भारती ने प्लांट के ट्रीटमेंट एरिया और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. प्लांट के निरीक्षण के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो सपने हैं, एक 2025 तक दिल्ली वासियों को यमुना में डुबकी लगाने का मौका देना और दूसरा हर दिल्लीवासी को नल के जरिए 24 घंटे शुद्ध पानी देना.

इन सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड और आम आदमी पार्टी के विधायक लगातार प्रयासरत है. इसी सपने को लेकर आज मैं कोंडली वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने आया हूं. सोमनाथ भारती ने बताया कि यमुना एक्शन प्लान-3 के तहत कोंडली वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 4 फेज में अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इस प्लांट के फेज-1 और फेज-3 की क्षमता 10-10 एमजीडी है, जिनका शोधित/ट्रीटेड पानी निर्धारित मानकों से भी बेहतर है.

शोधित पानी का बीओडी 10 /10 और टीएसएस (टोटल सस्पेंडेड सॉलिड्स) 10/10 के मानकों से भी उच्च स्तर का है. सोमनाथ भारती ने बताया कि कोंडली WWTP फेज 2 का काम जल्द ही पूरा होने वाला है और 5 मई से इस फेज में सीवेज शोधन का काम शुरू कर दिया जाएगा. फेज-2 भी अपनी पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देगा. कोंडली WWTP फेज 2 की क्षमता 25 एमजीडी है. वहीं इस प्लांट के फेज 4 के अपग्रेडेशन का काम अंतिम चरण में है. कोंडली WWTP फेज 4 सितंबर तक अपनी पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देगा. कोंडली WWTP फेज 4 की क्षमता 45 एमजीडी है. इस प्लांट का फेज 4 अभी 50 फीसदी क्षमता से काम करना शुरू कर चुका है. कोंडली WWTP में रोजाना कुल 90 एमजीडी वेस्ट वाटर का शोधन होगा. सोमनाथ भारती ने कहा कि इस प्लांट में शोधित होने वाला सीवेज तय मानकों से भी बेहतर होगा.

प्लांट का 90 एमजीडी शोधित पानी होगा रियूज:इस प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान सोमनाथ भारती ने बताया कि प्लांट से निकलने वाले शोधित पानी को रियूज करने के लिए भी दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी योजना तैयार कर ली है. डीजेबी उपाध्य्क्ष ने कहा कि ट्रीटेड वाटर के लिए दिल्ली जल बोर्ड के पास दो विकल्प है. पहला ट्रीटेड पानी को या तो यमुना में डाल दिया जाए और दूसरा ट्रीटेड/ शोधित पानी का दोबारा इस्तेमाल किया जाए.

इसे भी पढ़ें:Delhi Government: दिल्ली में नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी महिलाएं, श्रम विभाग ने दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details