दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्शन में डिप्टी सीएम, पटपड़गंज के खिचड़ीपुर ब्लॉक और धोबी घाट का किया दौरा

दिल्ली के हर घर तक 24 घंटे साफ पानी पहुंचाने के वादे को खिचड़ीपुर में भी जमीन पर उतारने का काम जल्द शुरू करवाने के लिए सिसोदिया ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पाइपलाइन और सीवर डालने के प्लान को जल्दी से जल्दी तैयार करने के भी निर्देश जारी किये.

Deputy CM Manish Sisodia in action
एक्शन में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

By

Published : Mar 1, 2020, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के खिचड़ीपुर इलाके का दौरा किया. मनीष सिसोदिया ने खिचड़ीपुर के ब्लॉक नंबर 6, 7, 8, टी कैंप और धोबीघाट इलाकों में तमाम अधिकारियों के साथ पहुंचे और लोगों से उनकी परेशानियां पूछ कर संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिया.

एक्शन में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

निरीक्षण के दौरान मनीष सिसोदिया एक ऐसी गली में पहुंचे, जहां भूमि नाम की एक छोटी बच्ची ने अपने विधायक का हाथ पकड़ा और कहा कि यहां CCTV नहीं लगे, और लगवाना चाहते हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उस नन्हीं सी बच्ची की हिम्मत को सराहा और अफ़सरों को बुलाकर तुरंत उस गली में भी CCTV लगवाने के आदेश दिए. मनीष सिसोदिया ने मौजूद महिलाओं से कहा कि अधिकारियों के साथ विमर्श करके सही जगहों पर कैमरा लगवा लें.

दिल्ली के हर घर तक 24 घंटे साफ पानी पहुंचाने के वादे को खिचड़ीपुर में भी जमीन पर उतारने का काम जल्द शुरू करवाने के लिए सिसोदिया ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पाइपलाइन और सीवर डालने के प्लान को जल्दी से जल्दी तैयार करने के भी निर्देश जारी किये.

सभी विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
उपमुख्यमंत्री की इस विजिट के दौरान हर विभाग जैसे की DJB, इरीगेशन और फ्लड डिपार्टमेंट, MCD, DUSIB, पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद थे, जनता की जरूरत के हिसाब से हर संबधित अधिकारी को निर्देश दिये गये. इलाके में कानून व्यवस्था की सर्वाधिक शिकायतें मिलीं. जिस पर उपमुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से अलग से बात भी की और लोगों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में पुलिस विभाग जरूरी कदम उठायेगा.

शानदार शहर बनाने का प्रयास
मनीष सिसोदिया ने बताया कि विकास कार्यों पर हमारा पूरा फोकस है, खिचड़ीपुर और आसपास के इलाकों में जनता की जरूरत के हिसाब से मैं आता रहता हूं. लेकिन इन 5 सालों में दिल्ली को सबसे शानदार शहर बनाना है, तो बड़े स्तर पर काम होंगे. हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details