दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Free Pilgrimage: बुजुर्गों और महिलाओं को फ्री तीर्थ यात्रा करा रही दिल्ली BJP, पहली टोली रवाना

दिल्ली के बुजुर्गों और महिलाओं को प्रसिद्ध तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जा रही है. गुरुवार को कोंडली में वीरेंद्र सचदेवा ने यात्रियों की पहली टोली को मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन के लिए रवाना किया.

फ्री तीर्थ यात्रा करा रही दिल्ली BJP
फ्री तीर्थ यात्रा करा रही दिल्ली BJP

By

Published : Apr 13, 2023, 2:55 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए दिल्ली बीजेपी ने एक अभियान की शुरुआत की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को चार बसों को मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन के लिए झंडा दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा पर कई तीर्थ यात्री ऐसे हैं, जो पहली बार जा रहे हैं. बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को खाने-पीने के साथ-साथ पैदल चलने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए रिक्शा की विशेष व्यवस्था की गई है.

फ्री तीर्थ यात्रा करा रही दिल्ली BJP

तीर्थ यात्रा काशी और अयोध्या: सचदेवा ने कहा कि आने वाले समय में काशी और अयोध्या के लिए भी बसों को भी रवाना करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा तीर्थ स्थानों में बसती है. हम तब तक जिंदा हैं जब तक हमारा धर्म और संस्कृति जिंदा है. सचदेवा ने कहा कि भारत की संस्कृति सबसे पुरानी और सबसे अच्छी संस्कृति है. उसकी रक्षा करना हमारा धर्म है. इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा, सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

फ्री तीर्थ यात्रा करा रही दिल्ली BJP

ये भी पढ़ें:Weather Forecast : दिल्ली एनसीआर में चढ़ा पारा, 40 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

निशुल्क तीर्थ यात्रा की शुरुआत:विष्णु मित्तल ने बताया कि भाजपा यह अभियान सहयोगी स्वयं सेवी संस्था 'आओ साथ चलें' के साथ मिलकर कर रही है. पहले चरण में चार बसे मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन के लिए रवाना की गई. इसमें दिल्ली के करीब 200 तीर्थ यात्री शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने का अभियान आज से शुरू किया गया है. यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा. हर सप्ताह दिल्ली से दो बसें तीर्थ स्थलों के लिए रवाना की जायेंगी.

ये भी पढ़ें:Heat in Delhi: गर्मी में सरकारी स्कूलों के परिसर में अब नहीं होगी प्रार्थना, शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details