नई दिल्ली: वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए दिल्ली बीजेपी ने एक अभियान की शुरुआत की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को चार बसों को मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन के लिए झंडा दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा पर कई तीर्थ यात्री ऐसे हैं, जो पहली बार जा रहे हैं. बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को खाने-पीने के साथ-साथ पैदल चलने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए रिक्शा की विशेष व्यवस्था की गई है.
तीर्थ यात्रा काशी और अयोध्या: सचदेवा ने कहा कि आने वाले समय में काशी और अयोध्या के लिए भी बसों को भी रवाना करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा तीर्थ स्थानों में बसती है. हम तब तक जिंदा हैं जब तक हमारा धर्म और संस्कृति जिंदा है. सचदेवा ने कहा कि भारत की संस्कृति सबसे पुरानी और सबसे अच्छी संस्कृति है. उसकी रक्षा करना हमारा धर्म है. इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा, सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.