दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई आबकारी नीति के विरोध में बीजेपी ने निकाला मशाल जुलूस - दिल्ली बीजेपी ने मशाल जुलूस निकाला

दिल्ली बीजेपी केजरीवाल सरकार के नई आबकारी नीति का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में रोहताश नगर में मशाल जुलूस निकाला गया.

मशाल जुलूस
मशाल जुलूस

By

Published : Oct 21, 2021, 10:59 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में रोहतास नगर विधानसभा के वेलकम वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मशाल जुलूस निकाला गया.
इसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, रोहतास नगर विधानसभा से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन, शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा, स्थानीय पार्षद अजय शर्मा के अलावा स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मशाल जुलूस

मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार गली, मोहल्ले, मंदिर, मस्जिद के पास भी शराब के ठेके खोलने जा रही है. दिल्ली के लोग नहीं चाहते कि गली-मोहल्ले और मस्जिद के आसपास शराब के ठेके खुलें. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार के इस नई आबकारी नीति का विरोध कर रही है. वह दिल्ली में नए शराब के ठेके खुलने नहीं देंगे. दिल्ली सरकार के नई आबकारी नीति का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है.

जितेंद्र महाजन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली को नशे की नगरी बनाने जा रही है. इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी कर रही है. किसी भी हालत में नये शराब के ठेके खोलने नहीं दिये जाएंगे.

ये भी पढ़ें-नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का मशाल प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details