नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके के जय अंबे अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 49 वर्षीय संतोष ठाकुर के रूप में हुई है जो जय अंबे अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे बच्चे सोसाइटी के बाहर खेल रहे थे. उन्होंने देखा कि अपार्टमेंट के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार की ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है और उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है. साथ ही कार का गेट भी लॉक था.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पता लगाकर पुलिस की टीम संतोष ठाकुर के घर पहुंची और घर में रखी दूसरी चाबी से कार का दरवाजा खोला. जांच करने पर संतोष मृत पाया गया. पूर्वी दिल्ली डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मौके का क्राइम टीम और एसएफएल की टीम से निरीक्षण कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.