दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दीपावली पर गाजियाबाद में किया गया सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ, अब तक 75 हजार लाभार्थियों के खाते में पहुंची सब्सिडी - Cylinder refill distribution campaign

दिवाली पर उत्तर प्रदेश में निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग अभियान का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने उज्जवला योजना के तहत अभियान की शुरुआत की. शुक्रवार को अभियान के तहत 150 महिलाओं के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 9:16 PM IST

सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग अभियान का शुभारंभ किया गया. दिवाली के त्यौहार से पहले धनतेरस के पर्व पर अभियान की शुरूआत की गई. गाजियाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग वितरण अभियान का शुभारंभ किया. जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वी के सिंह द्वारा 150 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिलिंग प्रदान किए गए.

73,945 लाभार्थियों को लाभ: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सहेत को ध्यान में रखते हुए दीवाली और होली पर्व पर निशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर प्रदान करने की योजना साकार होती नजर आ रही है. इस योजना का लाभ पाने के लिये आपका आधार आपकी बैंक से लिंक होना अनिवार्य है. उसके बाद ही इस योजना का लाभ मिल सकता है. गाजियाबाद में 73,945 लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है. प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने 01 अगस्त, 2016 को बलिया में इस योजना का शुभारम्भ किया था. हमें प्रसन्नता है कि हमारी माता और बहनें आज इस योजना का लाभ प्राप्त कर पा रही है ये हमारे प्रधानमंत्री की महिलाओं के प्रति संवेदना का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली और पंजाब सरकार प्रदूषण के मसले पर पूरी तरह विफल, ऑड इवन योजना बस दिल्लीवासियों के लिए परेशानी- वीरेंद्र सचदेवा

महिलाओं को लाभ: राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जनता को अपना परिवार माना है. महिलाओं को पूर्व में रसोई बनाने के लिए लकड़ी, कोयला का प्रयोग करना पड़ता था. उससे उनकी आँखे और फेफड़ों की बीमारी हो जाती थी, लेकिन आज उन महिलाओं को रसोई गैस सिलेण्डर दिया गया है. रसोई प्रदान कर उनका जीवन दीर्घायु बनाया है.

ये भी पढ़ें:AAP शासित दिल्ली नगर निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है: राजा इकबाल सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details