नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाना में दो लोगों ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है, जिनसे लाखों रुपये की ठगी की गई. पहले मामले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई. इसमें नोएडा के सेक्टर 82 में रहने वाली एक युवती को साइबर ठगों ने एक नामी कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ आठ लाख 54 हजार रुपये की ठगी कर ली.
पुलिस को दी गई शिकायत में सुब्रता विस्वास ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 82 स्थित एक सोसाइटी में रहती है. वह एक निजी कंपनी में काम करती है और दूसरी कंपनी में नौकरी के लिए वेबसाइट पर अपनी सीवी अपलोड की थी. इसे देखकर सचिन शर्मा नामक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और खुद को कंसलटेंट कंपनी में कर्मचारी बताया. उसने कहा कि उसकी कंपनी लोगों को निजी कंपनी में नौकरी दिलाती है. साइबर ठग ने कहा कि वह उसे साहिबाबाद स्थित डाबर कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर के पद पर नौकरी दिला देगा.
ठग ने इसके लिए सिक्योरिटी जमा करने की बात कही. उसने बताया कि यह रकम नौकरी मिलने के बाद वापस कर दी जाएगी. इस प्रकार से ठग ने कई प्रकार की फीस के रूप में 8 लाख 54 हजार रुपये ले लिए और मौखिक रूप से कंपनी में ज्वाइनिंग होने की बात बताई. लेकिन इसे लेकर पीड़िता को कोई दस्तावेज या मेल नहीं मिला तो उसने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नही हो सका. इसके बाद पीड़िता ने कंपनी में जाकर बात की तो ऐसी कोई वैकेंसी न होने की बात चली, जिसके बाद उसने मामला दर्ज कराया.