नई दिल्ली/नोएडा :साइबर क्राइम तेजी से अपना पैर फैलाते जा रहा है. बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने जोन स्तर पर सायबर थाने खोले हैं, जिसके तहत नोएडा में भी साइबर थाना खोला गया. इस थाने में 6 जिलों के मामलों की जांच की जाती है. यहां वे साइबर क्राइम के मामले दर्ज होते हैं जो 5 लाख रुपये से अधिक के होते हैं. जनवरी माह से लेकर 30 नवंबर तक यहां 47 मुकदमे दर्ज हुए है. जिनमें सबसे अधिक 1 करोड़ 85 लाख रुपये के साइबर अपराध का मामला शामिल है. 11 महीनों में 7 करोड़ 41 लाख 14 हजार 811 रुपये के फ्राड लोगों के साथ हुए हैं.
दर्ज हुए 47 मुकदमे, 18 का खुलासा :नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में 1 जनवरी से लेकर 30 नवंबर के बीच 47 साइबर क्राइम के मुकदमे दर्ज हुए. पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से लेकर तमाम जगहों से आरोपियों को पकड़ते हुए 18 मामलों का खुलासा किया है. इनमें 16 मामलों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. साइबर थाना पुलिस ने नाइजीरियन नागरिकों के साथ ही जामताड़ा में बैठे साइबर क्राइम करने वालों को भी गिरफ्तार किया है.18 मामले में से पुलिस ने एक मामले में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी है. पुलिस अब तक 74 लाख 36 हजार 306 रुपये की बरामदगी की है.
ये भी पढ़ें :-नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद