नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र में 2022 में मासूम से डिजिटल रेप के दोषी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सोमवार को जिला न्यायालय में सुनवाई के दौरान अपर सत्र विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम विकास नागर ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई. इसके साथ ही 50 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है. अर्थदंड की राशि जमा न करने पर एक वर्ष अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी.
दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 दिसंबर 2008 को घर के बाहर सात माह की मासूम से आरोपी ने डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: नोएडाः टॉफी देने के बहाने घर बुलाकर 7 साल की बच्ची से डिजिटल रेप, आरोपी फरार
विशेष लोक अभियोजक जेपी भाटी ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2022 में 7 माह की मासूम अपने दादा के साथ खाट पर घर के बाहर सो रही थी. उसी समय आरोपी मनोज वहां पर आया और पीड़िता के दादा से बात करने लगा. इस दौरान उसने पीड़िता के दादा से पीने का पानी मांगा. पीड़िता के दादा जब घर के अंदर पानी लेने चले गए इस दौरान आरोपी मनोज ने मासूम बच्ची के साथ डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता के दादा को आता देख आरोपी वहां से भागने लगा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपी को पड़कर उसके साथ मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी को जेल भेज दिया. मामला दर्ज करने के बाद दनकौर पुलिस ने मामले की चार्जशीट जिला न्यायालय में पेश की.