दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गौतम बुद्ध नगर जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. दनकौर और बिलासपुर के लिए किसान आदर्श इंटर कॉलेज और पंचायत जेवर और जहांगीरपुर के लिए मतगणना का काम जनता इंटर कॉलेज में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 10:14 AM IST

मतगणना के संबंध में जानकारी देते नोएडा जिलाधिकारी

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर जिले में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के बाद जिले में मतगणना का काम सुबह 8 बजे बजे से शुरू हो गया है. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. जिलाधिकारी ने शुक्रवार को मतगणना स्थलों का दौरा कर वोटों की गिनती की तैयारियों का जायजा लिया था. पहले नतीजे बिलासपुर नगर पंचायत के आने की उम्मीद है. दादरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव परिणाम सबसे अंत में आएगा.

तीन स्थानों पर मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. दादरी नगर पालिका के लिए मतगणना मिहिर भोज इंटर कॉलेज में की जा रही है. दनकौर और बिलासपुर के लिए किसान आदर्श इंटर कॉलेज और पंचायत जेवर और जहांगीरपुर के लिए मतगणना का काम जनता इंटर कॉलेज में चल रहा है. मतगणना का पूरा काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है और मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. किसी भी पोलिंग एजेंट या मतगणनाकर्मी को मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर केंद्र पर ले जाने पर रोक है.

ये भी पढ़ेंः Raghav-Parineeti Engagement : सगाई से पहले सांसद राघव चड्ढा का घर दुल्हन की तरह सजा, यहां देखें फोटो

जिला अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सबसे अधिक 25 टेबल दादरी नगर पालिका में लगाई गई है. दादरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव परिणाम सबसे अंत में आएगा, जहां सबसे अधिक 49292 मत पड़े हैं. जबकि सबसे कम 6166 मत बिलासपुर नगर पंचायत पर पड़े हैं. यहां पर 3 टेबल लगाई गई है और सबसे पहले नतीजे यही आने की उम्मीद है. सोशल मीडिया पर हार जीत की अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. डीएम ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है. इसके साथ ही हर्ष फायरिंग करने वाले और आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर लगाई रोक, पुलिस से स्थिति रिपोर्ट जमा कराने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details