नई दिल्लीःकोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली जिला प्रसाशन की तरफ से जगह-जगह कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया जा रहा है. इसी क्रम में एसडीएम विवेक विहार ने सामाजिक संस्था के साथ मिल कर गीता कॉलोनी इलाके में कोरोना जांच कैंप लगाया गया. इस दौरान पार्षद संदीप कपूर भी मौजूद रहे.
गीता कॉलोनीः कोरोना जांच शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने कराई जांच - गीता कॉलोनी कोरोना जांच शिविर
एसडीएम विवेक विहार ने सामाजिक संस्था के साथ मिल कर गीता कॉलोनी इलाके में कोरोना जांच कैंप लगाया गया. इस दौरान शिविर में 100 से ज्यादा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया.
स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर की देखरेख में कैंप में 100 से ज्यादा लोगों का जांच किया गया. संदीप कपूर ने बताया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस पर काबू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए, ताकि संक्रमितों को अलग किया जाए.
उन्होंने कहा कि जांच के बाद संक्रमितों को अलग कर और लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गीता कॉलोनी मल्टीलेवल पर्किंग में विवेक विहार एसडीएम और हेल्प 24 एनजीओ के साथ मिल कर कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में 100 से ज्यादा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया.