नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन. 1 की दस्तक के बाद लोगों को एक बार फिर से एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. दिल्ली के बाद गाजियाबाद में भी कोरोना का एक मामला रिपोर्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मामले को गंभीरता से ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीज की सैंपलिंग और ट्रैकिंग कराई जा रही है. हालांकि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
गाजियाबाद में भी मिला कोरोना का एक मरीज, कराई जा रही सैंपलिंग और ट्रैकिंग - District Surveillance Officer Rakesh Kumar Gupta
Corona in Ghaziabad: गाजियाबाद में भी कोरोना का एक मरीज मिला है. संक्रमित मरीज की सैंपलिंग और ट्रैकिंग कराई जा रही है. संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
Published : Dec 21, 2023, 12:33 PM IST
ये भी पढ़ें: केरल में सामने आया कोविड-19 के सबस्ट्रेन जेएन.1 का मामला
जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक 20 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद में कोरोना का एक केस रिपोर्ट हुआ है. 19 दिसंबर को दिल्ली के निजी लैब में कोविड -19 की जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. फिलहाल कॉविड संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है साथ ही परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेकिंग और सैंपलिंग की जा रही है. मरीज के परिवार में पत्नी, बेटा और मां हैं. कोविड संक्रमित मरीज पहले से खांसी और जुकाम से ग्रसित है साथ ही वह डायबिटिक भी है.
दरअसल, गाजियाबाद की हर्ष ईएनटी अस्पताल में आए मरीज की कॉविड जांच कराने पर उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. अस्पताल के सीईओ डॉ बृजपाल त्यागी के मुताबिक मंगलवार को अस्पताल में एक मरीज आया जो पहले से डायबिटिक था. उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. मरीज की खांसी रुक नहीं रही थी और बुखार भी था.
डॉ त्यागी के मुताबिक अस्पताल में जब मरीज का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया तो टेस्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया. आरटीपीसीआर टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. डॉ त्यागी के मुताबिक कोविड फिर पैर पसार सकता है. ऐसे में एतिहात की बेहद जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं, पहले की तरह बरतें सावधानी: डॉक्टर नीरज निश्चल