नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क (AOA President post Controversy) सोसायटी में एओए अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हो गया. लोगों का आरोप है कि सोसायटी के गार्ड एक पक्ष के साथ मिलकर दूसरे पक्ष को पीटने लगे. इस मारपीट में दो महिलाओं को चोट भी लगी है.
नोएडा सेक्टर 78 की सोसाइटी के लोग एओए के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद अचानक से हिंसक हो उठा और सोसाइटी में मारपीट के साथ लाठी-डंडे भी चलने लगे. मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरोप है कि इस मारपीट में एक पक्ष के साथ सोसायटी के गार्ड भी शामिल हो गए जिसके बाद डंडे से मारपीट होने लगी, जिसमें दो महिलाएं चोटिल हो गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है.
हाइड पार्क सोसायटी में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद ये भी पढ़ें:71 दिनों बाद जेल से बाहर आया श्रीकांत त्यागी, पत्नी ने दिखाई आरती
सोसाइटी में चुनाव को लेकर हुई मारपीट के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि उक्त प्रकरण में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत हाइड पार्क सोसायटी में दो पक्षों के बीच एओए अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमे पुलिस द्वारा सीआरपीसी धारी 107/116 के तहत कार्रवाई कर रही है. दो गुट पुष्पेंद्र व दिनेश नेगी पक्ष के मध्य कहासुनी हुई, जिसमे सोसायटी के गार्ड दिनेश नेगी ने एक पक्ष का सहयोग दिया. पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने दो गार्ड को हिरासत में लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप