नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक पार्क में युवकों के दो पक्षों में पार्क में क्रिकेट खेलने को लेकर जमकर मारपीट हुई. 20-25 लड़कों ने पार्क में मिल कर दो युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. युवकों की लाठी-डंडे और बेल्ट से पिटाई की गई. आरोप है कि युवकों के पास चाकू भी था. यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ. पुलिस ने मामले पर जानकारी दी है और कहा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित गोलपार्क का है. यहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमकर उत्पात मचाया जा रहा है. कुछ युवक मिल कर दो युवकों की पिटाई कर रहे हैं. हालांकि, इससे पहले यह भी बताया गया है कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के 20 से 25 लड़के मौके पर मौजूद थे. बाद में यह संख्या और ज्यादा बढ़ गई, लेकिन इस बीच एक पक्ष के कई युवक मौके से चले गए और बाद में दो युवकों को घेर लिया गया और दूसरे पक्ष के लड़कों ने मिलकर उन दोनों युवकों को पीटा. इसमें लाठी-डंडे बेल्ट सब का इस्तेमाल किया गया. पार्क में मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. हालांकि, इस दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, बाद में जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए थे.
पार्क में क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद