दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाल वेदांतम सोसायटी का: मूलभूत सुविधाओं का टोटा है सपनों के आशियाने में - ETV bharat Team

वहां के रहने वाले लोगों से जब ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि किचन और बाथरूम के पानी से लेकर सोसाइटी की लिफ्ट और मेंटेनेंस का बुरा हाल है. मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद भी बेसिक सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इसकी शिकायत जब बिल्डर से की जाती है तो धमकियां मिलती हैं. अपनी समस्याओं को लेकर जब हम लोग यहां के जनप्रतिनिधि और पुलिस के पास जाते हैं तो उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता. साथ ही प्राधिकरण भी सब कुछ देख कर आंखें मूंदे हुए है. वर्षों हो गए फ्लैट लिए हुए पर आज तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है.

हाल वेदांतम सोसायटी का
हाल वेदांतम सोसायटी का

By

Published : Nov 27, 2022, 9:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लाखों रुपए बैंक से कर्ज लेकर लोग अपने सपनों का आशियाना बनाते हैं, सिर्फ इसलिए कि अपना घर अपना होता है. लेकिन लोग ये नहीं जानते कि आशियाना लेने के बाद वे बिल्डरों और प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने वाले हैं. ऐसा कुछ देखने को मिला नोएडा एक्सटेंशन स्थित वेदांतम सोसायटी(Vedantam Society) में, जहां लोगों ने घर तो ले लिया पर उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

वहां के रहने वाले लोगों से जब ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि किचन और बाथरूम के पानी से लेकर सोसाइटी की लिफ्ट और मेंटेनेंस का बुरा हाल है. मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद भी बेसिक सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इसकी शिकायत जब बिल्डर से की जाती है तो धमकियां मिलती हैं. अपनी समस्याओं को लेकर जब हम लोग यहां के जनप्रतिनिधि और पुलिस के पास जाते हैं तो उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता. साथ ही प्राधिकरण भी सब कुछ देख कर आंखें मूंदे हुए है. वर्षों हो गए फ्लैट लिए हुए पर आज तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है.

हाल वेदांतम सोसायटी का

ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल

वेदांतम सोसायटी में रहने वाले और नेफ्रोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सोसाइटी में वर्तमान सुविधाओं का टोटा है. तमाम जगहों पर शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है. यहां रहने वाले लोग भले परेशान हों पर सुनवाई बिल्डर की ही है. लोग दर्जनों समस्याओं से जूझ रहे हैं पर कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. सोसाइटी में किराए पर रहने आए ललित ने बताया कि 3 दिनों से लगातार लिफ्ट खराब है और 16वीं मंजिल से जीने से आना जाना पड़ता है. वहीं लोकेश कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस हर रेजिडेंट से टाइम पर लिया जाता है पर उनकी मूलभूत सुविधाओं पर का अभाव है. बाथरूम में 1 महीने से पानी नहीं आ रहा है और शिकायत करने के बावजूद कोई सही करने नहीं आया. जबकि मेंटेनेंस टाइम पर लेते हैं और शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती. कमरे में पानी भर जाने के बाद भी कोई झांकने तक नहीं आया. रेजिडेंट उमेश कुमार सिंह का कहना है कि सोसाइटी में कोई भी हादसा होता है तो उसके लिए बिल्डर प्राधिकरण को जिम्मेदार नहीं ठहराते जबकि किसी भी हादसे का जिम्मेदार बिल्डर और प्राधिकरण है.

सोसायटी के निवासी लव कुश ने बताया कि समस्याओं को ना बिल्डर सुनता है ना ही मेंटेनेंस के लोग. शिकायत करने पर मेंटेनेंस और अन्य डिपार्टमेंट के लोग गंदे तरीके से बातें करते हैं और धमकी देते हैं. मेंटेनेंस के नाम पर अनाप-शनाप पैसे लेते हैं पर सुविधा नहीं देते. वहीं सोसाइटी के रहने वाले पंकज ने बताया कि मैं 19वें फ्लोर पर रहता हूं. यहां बच्चों के स्कूल जाने के टाइम पर लिफ्ट बंद हो जाती है, लाइट की समस्या रहती है.

वेदांतम सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर हमसे पूरा पैसा ले चुका है पर वर्षों बीत जाने के बावजूद फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है. जिसके चलते फ्लैट आज तक हमारा नहीं हो पाया है. अब हम लोग अपने आप को पूरी तरीके से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details