नई दिल्ली/नोएडा:लगातार बढ़ते स्ट्रीट क्राइम के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आ रही समस्याओं को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अपराध को बढ़ने नहीं देना है. इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर अपराध की घटनाएं बढ़ती हैं, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. अपराध करने वालों की जगह सिर्फ जेल में और उन पर अंकुश लगाना हमारा काम है.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा महिला सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सेक्टर 24 के सेक्टर 12/22 चौराहा, मैट्रो हॉस्पिटल चौराहा, सेक्टर 11 व सेक्टर 12 मार्केट एवं अन्य महत्वपूर्ण कई स्थानों के आसपास का निरीक्षण किया गया. साथ ही यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए और स्ट्रीट क्राइम, फास्ट मूविंग क्राइम व महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर भी आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.