दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्ट्रीट क्राइम को लेकर कमिश्नर सख्त, सड़क पर उतरकर किया महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण - ईटीवी भारत दिल्ली

नोएडा में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सड़क पर उतरकर कई जगहों का निरीक्षण किया और स्ट्रीट क्राइम पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

commissioner inspected important places
commissioner inspected important places

By

Published : Mar 30, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लगातार बढ़ते स्ट्रीट क्राइम के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आ रही समस्याओं को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अपराध को बढ़ने नहीं देना है. इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर अपराध की घटनाएं बढ़ती हैं, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. अपराध करने वालों की जगह सिर्फ जेल में और उन पर अंकुश लगाना हमारा काम है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा महिला सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सेक्टर 24 के सेक्टर 12/22 चौराहा, मैट्रो हॉस्पिटल चौराहा, सेक्टर 11 व सेक्टर 12 मार्केट एवं अन्य महत्वपूर्ण कई स्थानों के आसपास का निरीक्षण किया गया. साथ ही यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए और स्ट्रीट क्राइम, फास्ट मूविंग क्राइम व महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर भी आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Navratri and Ramadan 2023: नोएडा में असामाजिक तत्व नहीं कर पाएंगे गड़बड़ी, तीसरी आंख से पुलिस रख रही नजर

इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत, महिला सुरक्षा इकाई टीम को सादे वस्त्रों में डयूटी करते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए. और महिलाओं के साथ किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा अभद्रता करने पर उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने स्टेट क्राइम की रोकथाम के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ थाना प्रभारी और एसीपी को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए. पैदल मार्च के दौरान पुलिस उपायुक्त (नोएडा), हरीश चंदर, पुलिस उपायुक्त (यातायात), अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी प्रथम (नोएडा) रजनीश वर्मा के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Women Empowerment Awareness Rally: नोएडा में पुलिस की महिला सशक्तीकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details