दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना विहार के बस डिपो में कलेक्शन मैनेजर ने की आत्महत्या, कर्ज के दबाव में आकर दी जान - बस डिपो में लगाया फंदा

Man hang himself in Delhi: यमुना विहार बस डिपो में काम करने वाले राहुल ने कर्ज न चुका पाने की वजह से मौत को गले लगा लिया. राहुल ने आत्महत्या कर ली. क्राइम और FSL की टीम मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली:यमुना विहार बस डिपो में कलेक्शन मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही क्राइम और FSL की टीम मौके पर पहुंची. सभी जरूरी सुराग जुटाए गए. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जांच के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसकी पहचान 30 वर्षीय राहुल पवार के तौर पर हुई है. राहुल उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर फेस टू अंतर्गत शिव विहार का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, राहुल डीटीसी में कॉन्ट्रैक्चुअल कलेक्शन मैनेजर के पद पर तैनात था. उसके परिवार में पत्नी और एक बच्ची है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि भजनपुरा थाने में बुधवार सुबह 7:38 बजे आत्महत्या की सूचना मिली थी. कॉल करने वाले ने बताया कि यमुना विहार बस डिपो में एक व्यक्ति ने सुसाइड किया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.

डीसीपी ने बताया, "स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि राहुल ने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे. काफी समय से उसे वापस नहीं कर पा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि उसने उधार न चुका पाने के दबाव में आकर आत्महत्या की है. वहीं इस घटना की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, पत्नी और बच्ची का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details