दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाश घायल - नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

नोएडा में पुलिस की मुठभेड़ ऐसे बदमाशों से हो गई, जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने उनसे लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

clash between police and miscreants in Noida
clash between police and miscreants in Noida

By

Published : Jan 23, 2023, 9:21 AM IST

नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली:नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. यहां कार में लोगों को सवारी के रूप में बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों की मुठभेड़ नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर उस समय हुई, जब बदमाश एक युवक को कार में बंधक बनाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब बदमाशों को रोका तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर अपनी कार से फायर किया. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिससे वह तीनों घायल हो गए. पुलिस ने उनके चंगुल से युवक को छुड़ाया. बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और कार सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. इन बदमाशों द्वारा अब तक करीब 1 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.

तीनों बदमाशों की पहचान सोनू, अभि और योगेंद्र है और तीनों भोजपुर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनके द्वारा नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में करीब 1 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. साथ ही इनके ऊपर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और यह पूर्व भी में जेल जा चुके हैं. इनके द्वारा एक युवक को नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस वे पर लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठाया और बंधक बनाकर उस के एटीएम से 91 हजार रुपये निकालवाए. इतना ही नहीं, बदमाश और पैसे निकालने की फिराक में युवक को बंधक बनाकर घुमा रहे थे. युवक दिल्ली का रहने वाला है और उसका नाम सुधीर है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश, पत्नी का मर्डर करके हुआ था फरार

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पूछताछ में सामने आया कि इनके द्वारा गुड़गांव में कार में लिफ्ट देकर लूट की वारदातों की जाती हैं. इससे पूर्व बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर 37 में एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस दौरान एटीएम से पैसे भी निकलवाए गए थे. घायल बदमाश नोएडा में ऐसी करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इस संबंध में थाना सेक्टर 39 में मामला पहले से ही दर्ज है. पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाल रही है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः कैब लुटेरों से बिसरख पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details