नई दिल्ली : छठ पूजा का त्योहार मनाने के लिए लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं. इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर खास इंतजाम किया जा रहा है. ईटीवी की टीम ने पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेल टर्मिनल का जायजा लिया.
पूर्वांचल के लोग छठ पूजा का त्योहार विशेष तौर पर मनाते हैं. दिल्ली से पूर्वांचल इलाके में जाने वाली ज्यादातर ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से ही खुलती है. ऐसे में आनंद विहार टर्मिनल पर छठ मनाने के लिए जाने वाले लोगों की भीड़ उमड़ ( increased number of passengers) रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) पर छठ पूजा का विशेष इंतजाम किया गया है. यहां से रोजाना छठ छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्टेशन परिसर में पंडाल बना कर वेटिंग हॉल बनाया गया है, जिसमें कारपेट बिछाने के साथ ही बिजली पंखे की भी व्यवस्था है. मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के अलावा मोबाइल शौचालय और पानी की भी व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी वेटिंग हॉल के पास ही अस्थायी टिकट काउंटर और रिजर्वेशन काउंटर भी खोला गया है.