दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में कार से स्टंट करने के लगातार बढ़ रहे हैं मामले, पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहे केस

नोएडा पुलिस द्वारा i20 गाड़ी पर स्टंट करने के मामले में कार्रवाई के बाद नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक बलेनो गाड़ी से स्टंट का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे स्टंट करने वाले पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन स्टंट करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 8:19 PM IST

ग्रेटर नोएडा में कार से स्टंट करने के लगातार बढ़ रहे हैं मामले

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा शहर में कार से स्टंट करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में पहले i20 और फिर बलेनो कार से स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी की है लेकिन कार से स्टंट करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल को i20 गाड़ी द्वारा स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई की मांग होने लगी. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया. वहीं 15 अप्रैल को एक अन्य बलेनो गाड़ी का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो भी नॉलेज पार्क थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Robbery in Jewelry Shop: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, लोगों में दहशत

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि i20 गाड़ी के द्वारा स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक सागर भाटी के खिलाफ 151 सीआरपीसी में कार्रवाई की है. गाड़ी का चालान करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया है. गाड़ी की आरसी और आरोपी का डीएल निरस्तीकरण के लिए विभाग को भेज दिया गया है. वहीं, इस गाड़ी पर 11 चालान किए जा चुके हैं. जिनकी जुर्माना राशि एक लाख रुपये हैं.

नोएडा पुलिस द्वारा i20 गाड़ी पर स्टंट करने के मामले में कार्रवाई के बाद नॉलेज नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक बलेनो गाड़ी से स्टंट का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे स्टंट करने वाले पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है लेकिन स्टंट करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले का भी संज्ञान लेकर इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Snatchers Arrested in Delhi: पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने गिरोह के दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details