नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में 25 मार्च को टाटा कंपनी के फील्ड मैनेजर ने भंगेल में नकली नमक बेचने के मामले में दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. यह मामला अब तक ठंडे बस्ते में था, पर जैसे ही पता चला कि छापेमारी की कार्रवाई बीजेपी के महानगर अध्यक्ष की दुकान में हुई है, तो मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं, बीजेपी नेता अब इस मामले में सफाई दे रहे हैं कि पकड़ा गया माल उनका नहीं है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और नमक का सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.
इसमें एक दुकान बीजेपी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की पुश्तैनी है. वहीं, दूसरी दुकान के मालिक सुभाष शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें टाटा कंपनी की तरफ से पप्पू सिंह ने केस दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया है कि मौके पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई और नकली नमक बेचते हुए पाया गया.
बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने बताया कि उनकी दुकान पर बारह-पंद्रह बोरी नमक बिक्री के लिए रहता है. विवाद सिर्फ 30 पैकेट पर है. ये पैकेट उधार सामान ले गया एक दुकानदार का है. उधारी न दे पाने पर दुकान का बचा सामान यहां डाल गया था. उन्होंने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई सोची समझी साजिश है. जानबूझकर मेरी छवि खराब और बदनाम करने का काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है, जबकि हमारे दुकान से किसी प्रकार का कोई नकली नमक नहीं बेचा जा रहा था.
ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam : अरविंद केजरीवाल CBI की पूछताछ में करेंगे सहयोग: मंत्री आतिशी
थाना फ़ेस 2 के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल त्रिपाठी ने बताया कि 25 मार्च 2023 को थाना फेस-2 पर आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पंडित किराना स्टोर, भंगेल व अग्रवाल किराना स्टोर, भंगेल के मालिक के खिलाफ टाटा कंपनी का नकली नमक बेचने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके संबंध में विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.