नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक बीटेक के छात्र को चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है.मामला गाजियाबाद के मोहन नगर मेट्रो स्टेशन का है, जहां पर सीआईएसफ ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा. उसके पास से चार जिंदा कारतूस मिले हैं. कारतूस मिलते ही जवानों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की गई. बताया जा रहा है कि आरोपी बीटेक का छात्र है, लेकिन सवाल यह है कि वह जिंदा कारतूस लेकर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश क्यों कर रहा था. तुरंत पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम गौतम सिंह है. जानकारी करने पर यह भी पता चला कि वह मेरठ का रहने वाला है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि मेट्रो स्टेशन पहुंचने से पहले रविवार रात को उसके एक दोस्त ने उसे बैग दिया था और उसका दोस्त मौके से चला गया था. पुलिस अब दूसरे लड़के की तलाश में जुटी है, क्योंकि पुलिस को शक है कि जिंदा कारतूस को मेट्रो स्टेशन पर लाने के पीछे कोई खतरनाक वजह हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा का अनावरण